गोपालगंज, अगस्त 28 -- -पति ने गांव के ही युवक के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी -पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की महिला की तलाश थावे, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पैठानपट्टी गांव से तीन बच्चों की मां 23 जुलाई को घर छोड़कर फरार हो गई। इस मामले में महिला के पति शमशेर अली ने अपने ही गांव के बाबू हसन के खिलाफ गुरुवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उनकी शादी थाना क्षेत्र के अमैठी खुर्द गांव की नूरजहां खातून से 28 मई 2016 को मुस्लिम रीति-रिवाज़ से हुई थी। शादी के बाद उन्हें एक बेटी और दो बेटे हैं। वे रोजगार के सिलसिले में दिल्ली रहते हैं। शमशेर अली ने बताया कि 23 जुलाई की रात उनकी मां ने छोटे बच्चे के रोने की आवाज सुनी। जब वे बच्चे को देखने गईं तो पाया कि उनकी पत्नी घर स...