गोपालगंज, अक्टूबर 29 -- थावे। एक संवाददाता थावे ओवरब्रिज के नीचे फल का ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद में दो युवक घायल हो गए। इनमें एक युवक को चाकू से वार कर घायल किया गया। दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। यह घटना रविवार की बताई जा रही है। इस मामले में बरौली थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी फल दुकानदार दशरथ कुमार ने थावे थाना में दिए अपने बयान में बताया कि वह ओवरब्रिज के नीचे फल बेच रहा था। इसी दौरान विदेशी टोला गांव के गोलू कुमार अपने साथियों सन्नी कुमार, सुडू कुमार, गुड्डू कुमार, नीतीश कुमार, तुलसी कुमार और गौतम महतो के साथ चाकू, रॉड और लाठी लेकर वहां पहुंचा और ठेला हटाने लगा। विरोध करने पर गोलू ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। दशरथ ने आरोप लगाया कि ठेले पर रखे बिक्री के Rs.52,000 नकद समेत गल्ला भी लूट लिया गया। शोर सुन...