गोपालगंज, नवम्बर 5 -- थावे। पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर मंगलवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सीवान से थावे आ रही पैसेंजर ट्रेन रात करीब आठ बजे थावे जंक्शन पर पहुंची। ट्रेन से उतरने के के दौरान एक करीब 55 वर्षीय अज्ञात अधेड़ ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और बुधवार की सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के लिए शव को थावे जंक्शन परिसर में 72 घंटे तक रखा जाएगा। यदि इस अवधि में पहचान नहीं हो पाती है, तो प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...