गोपालगंज, अप्रैल 22 -- थावे। एक संवाददाता प्रखंड की चार पंचायतों में उपेक्षित सड़कों के निर्माण को लेकर मंगलवार को स्थानीय निवासी ओम प्रकाश राय ने सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन और सदर विधायक कुसुम देवी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने लछवार, धतिवान, रामचंद्रपुर और वृंदावन पंचायतों की जर्जर सड़कों की तत्काल मरम्मत, कालीकरण और पीसीसी निर्माण कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में वर्षों से सड़क निर्माण नहीं हुआ है, जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। लछवार पंचायत में चनावे जेल से विशंभरपुर यादव टोला तक, धतिवना में सुरदर्शन भगत के बथान से कोहरा टोली तक, रामचंद्रपुर में रामायण राय टोला से डोम टोली होते हुए हरपुर तक की सड़कों की हालत बेहद खराब है। थावे लकड़ी पथ से जीन बाबा स्थान होकर बरगछिया तक और धतिवना के प्यारेपुर से मठगौत...