गोपालगंज, अगस्त 11 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड की पंचायतों में भूमि संबंधी अभिलेखों की अशुद्धियों के सुधार के लिए सीओ के निर्देशन में प्रचार-प्रसार युद्धस्तर पर जारी है। सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने बताया कि बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतों में राजस्व महाअभियान चलाया जाएगा। आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व विभाग की टीम घर-घर जाकर जमीन के रिकॉर्ड और अभिलेखों की अशुद्धियों को दूर करेगी। इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर ही लोगों की भूमि संबंधी समस्याओं का निपटारा करना है। इसी क्रम में सीओ के निर्देश पर वाहन पर बैनर-पोस्टर लगाकर और लाउडस्पीकर के माध्यम से पंचायतों में लगातार प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...