गोपालगंज, नवम्बर 19 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के बरगछिया गांव में बुधवार की शाम करीब चार बजे अचानक हुई दुर्घटना में आंगनबाड़ी सहायिका की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत परमानंद राम की पत्नी उमापति देवी (50 वर्ष) अपने घर की छत पर धान की ओसावनी कर रही थीं। इसी दौरान उन्हें अचानक चक्कर आ गया और वे छत से नीचे गिर गईं। इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जैसे ही मौत की खबर गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। घर के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतका के परिवार में एक बेटी और दो बेटे हैं। बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि बेटों में पंकज कुमार एमए की पढ़ाई कर रहा है। दूसरा बेटा नीरज कुमार बीए का छात्र है। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बता...