गोपालगंज, अप्रैल 11 -- उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड़ी गांव का रहने वाला है मुख्य आरोपी 5 अप्रैल को हुई थी चोरी, 10 को पीड़ित ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी थावे । एक संवाददाता थावे पुलिस ने डायल 112 की सहायता से त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गए लैपटॉप के साथ मुख्य आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि थाने के एएसआई नीरज कुमार पांडेय और डायल 112 की संयुक्त टीम ने जमसड़ी गांव में छापेमारी कर आरोपी को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर चोरी गया लैपटॉप भी बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड़ी गांव निवासी सुमित कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सीसीटीवी में कैद हो गई थी चोरी की घटना विदित हो कि विदेशीटोला गांव निवासी सुमित कुमार...