गोपालगंज, नवम्बर 8 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को 33 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन में फॉल्ट आ जाने से करीब चार घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही। जानकारी के अनुसार थावे-मीरगंज के बीच 33 हजार वोल्ट की लाइन में खराबी आने के कारण सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इस दौरान मीरगंज पावर हाउस और बदरजिमी पावर हाउस से जुड़ी सभी आपूर्ति लाइनें प्रभावित रहीं। मीरगंज पावर हाउस से संचालित ग्यारह हजार वोल्ट की सात फीडर लाइनें तथा बदरजिमी पावर हाउस से जुड़ी चार फीडर लाइनें बंद रहीं। इससे इटवा, खानपुर अजमतवृंदावन, शामपुर, नारायणपुर, इंद्ररवा, शुकुलवा, नरकटिया, बदरजिमी, महैंचा, जिगना, सवरेजी सहित दर्जनों गांवों में घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। कनीय अभियंता (विद्युत) अविनाश कुमार ने बताया कि तकन...