गोपालगंज, अगस्त 1 -- थावे, एक संवाददाता। बिजली कंपनी की छापेमारी टीम ने गलत तरीके से बिजली के उपयोग मामले में एक उपभोक्ता के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी की टीम जब थावे दुर्गा मंदिर के समीप स्थित वैशाली होटल में जांच के लिए पहुंची तो देखा कि वहां विधिवत बिजली कनेक्शन होने के बावजूद मीटर को बायपास कर अवैध रूप से तार जोड़कर बिजली का उपयोग किया जा रहा है। इस मामले में थावे के बिजली जेई अविनाश कुमार ने होटल संचालक गोरख कुमार के खिलाफ कंपनी को 24,140 रुपए की राजस्व क्षति पहुंचाने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। छापेमारी दल में जेई एसटीएफ चंदन कुमार व दिलीप कुमार, मानव बल सुपरवाइजर विश्वनाथ श्रीवास्तव, मानव बल के उमेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार चौधरी व राहुल कुमार यादव आदि शामिल थे।...