गोपालगंज, जनवरी 14 -- थावे, एक संवाददाता। थावे थाना क्षेत्र के चितु टोला के समीप मंगलवार की शाम को पानी में मिले अज्ञात शव की पहचान 65 वर्षीय वृद्ध रामानंद राम के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार रामानंद राम मंगलवार की सुबह घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। देर शाम चितु टोला गांव के समीप सड़क किनारे खेत में भरे पानी से पुलिस ने उनका शव बरामद किया। शव मिलने की सूचना पर सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे तक विधिवत जांच-पड़ताल की। मृतक सिलाई का काम करते थे और सिलाई के कार्य से संबंधित काम के लिए ही घर से निकले थे। वृद्ध की मौत किन कारणों से हुई, इसका पता पुलिस लगा रही है। मृतक के बेटे ईश्वर राम ने थाने में एक आवेदन दिया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान...