गोपालगंज, जुलाई 9 -- हरदिया गांव की घटना, घर की बिजली ठीक करने के दौरान हुआ हादसा पोस्टमार्टम कराए बिना ही परिजन शव को अस्पताल से घर ले गए थावे। एक संवाददाता थावे थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में मंगलवार को बिजली की गड़बड़ी को ठीक करने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घायल युवक को परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत युवक की पहचान हरदिया गांव निवासी मुस्तफा उर्फ बुधु मियां के 30 वर्षीय पुत्र असगर अली उर्फ नेउर के रूप में हुई है। उसे एक तीन साल का बेटा और डेढ़ साल की बेटी है। घटना के संबंध में बताया गया कि घर में बिजली आपूर्ति अचानक बंद हो गई थी। असगर अली खंभे से जुड़े कनेक्शन को अपने घर में ही ठीक कर रहा था। इस दौरान बिजली की आ...