गोपालगंज, सितम्बर 12 -- आगे पानी का बहाव नहीं होने से किसानों को हो रही पटवन में परेशानी स्थानीय जनप्रतिनिधियों व किसानों ने लगाया घटिया निर्माण का आरोप थावे,एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के गवदरी गांव के पास गुरुवार की देर शाम नव-निर्मित नारायणपुर उपवितरणी नहर का पक्कीकरण बांध पानी के तेज दबाव से टूट गया। नहर टूट जाने के कारण आगे पानी का बहाव बंद हो गया है। इससे धान की फसल की सिंचाई नहीं ठप हो गई है। बताया जाता है कि नारायणपुर उपवितरणी नहर पिठौरी, रामचंद्रपुर, गवदरी, चनावे, लछवार होते हुए फुलुगनी पंचायत के नारायणपुर गांव के चंवर तक जाती है। इसी नहर से किसान अपने खेतों की सिंचाई आसानी से करते हैं। इस नहर की ढलाई इसी साल मार्च महीने में ठेकेदार द्वारा कराई गई थी, लेकिन मात्र सात महीने बाद ही गवदरी गांव के समीप बांध टूट गया। ग्रामीणों का कहन...