गोपालगंज, अगस्त 6 -- -भूमि विवाद को लेकर 31 जुलाई की शाम दो पक्षों के बीच हुई थी मारपीट -मारपीट में घायल अधेड़ की पीएचसीएच में इलाज के दौरान हो गई थी मौत -पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल फोटो नंबर 13: थावे थाने में हत्या के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ एएसआई नीरज पांडेय। थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के गोनियार गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में अधेड़ की मौत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में गोनियार गांव का सत्येंद्र कुमार सिंह और मुन्ना सिंह शामिल है। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी क...