गोपालगंज, सितम्बर 16 -- थावे। थावे में अंचल स्तर पर गुरुवार को राजस्व शिविर का आयोजन राजस्व कचहरी (पुराना प्रखंड कार्यालय) के पास किया जाएगा। अंचलाधिकारी कुमारी रुपम शर्मा ने बताया कि राजस्व अभियान के अंतर्गत सभी पंचायतों में तीन-तीन शिविरों का आयोजन पहले ही किया जा चुका है। इसके बावजूद कई रैयत किसी कारणवश पूर्व शिविरों में अपना आवेदन जमा नहीं कर पाए थे। रैयतों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए अंचल स्तर पर यह विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में रैयत अपनी जमाबंदी प्रिंट में पाई गई त्रुटियों से संबंधित आवेदन जमा कर सकेंगे। शिविर के दौरान प्रखंड के सभी राजस्व कर्मचारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...