गोपालगंज, अक्टूबर 5 -- थावे। थावे महावीरी अखाड़ा के दौरान चाकू लेकर घूम रहे छह युवकों को शनिवार की देर शाम पुलिस ने थावे बस मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर सदर एसडीओ अनिल कुमार और सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार के नेतृत्व में महावीरी अखाड़ा जुलूस में सघन जांच अभियान चलाया गया। इसी कार्यवाही के तहत थावे बस मोड़ से छह युवकों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। चाकू के साथ गिरफ्तार किए गए युवकों में थावे थाने के शिवस्थान गांव के सचिन कुमार और बेदु टोला गांव के आदित्य सिंह, नगर थाने के शहर के राज कुमार और हरबासा गांव के सुमित कुमार यादव तथा उचकागांव थाना के वृंदावन गांव के अब्दुल मनान और बड़की पिपराही के योग राज बैठा शामिल हैं। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें ...