गोपालगंज, दिसम्बर 25 -- एसपी ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा कहा- श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता फोटो कैप्शन: 35-थावे दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार की देर रात तैनात बीएमपी जवानों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते एसपी अवधेश दीक्षित व अन्य पुलिस पदाधिकारी। थावे। एक संवाददाता थावे दुर्गा मंदिर में बुधवार की देर रात पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने पहुंचकर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने मंदिर परिसर में तैनात बीएमपी जवानों से बातचीत कर आगे-पीछे सहित चारों ओर भ्रमण करते हुए विधि-व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। गौरतलब है कि 17 दिसंबर की रात मां दुर्गा के आभूषण चोरी की घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त कर दिया गया है। इसी क्रम में एसपी ने मंदिर में लगाए गए सीसीट...