गोपालगंज, सितम्बर 29 -- थावे, एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र के सोमवार को महासप्तमी पर पूजा-अर्चना के लिए थावे दुर्गा मंदिर में डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह मां की मंगला आरती के बाद दर्शन व पूजन के लिए महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की लंबी कतारें दुर्गा मंदिर गोलंबर चौक तक लगी रहीं। मां दुर्गा को आरकेट, गेंदा, गुलाब, जलबेरा, कामनी पत्ता, डोरा पत्ता, बटमबरास, रजनीगंधा, गेंदी, गुलदाउदी, कमल, सूर्यमुखी, गैलाडियस, सनफ्लावर सहित सोलह प्रकार के फूलों से भव्य शृंगार किया गया था। पूजा करने आए भक्तों ने कड़ी धूप में अपने हाथों में चुनरी, नारियल, प्रसाद और फूल-माला लेकर मां दुर्गा के दर्शन हेतु कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की। मंदिर के पुजारी मुकेश पांडेय ने बताया कि ...