गोपालगंज, जून 10 -- थावे। थावे बाजार में ओवरब्रिज के नीचे स्थित खाद-बीज की दुकान के सामने से एक बाइक चोरी हो गई। यह घटना 5 जून की बताई जा रही है। उचकागांव थाना क्षेत्र के बरारी जगदीश गांव निवासी दुकानदार वीरेश साह ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी बाइक दुकान के सामने खड़ी की थी और जब वे वापस आए तो बाइक गायब थी। थानाध्यक्ष हरे राम कुमार ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...