गोपालगंज, नवम्बर 26 -- थावे। स्थानीय प्रखंड स्थित बस पड़ाव से थावे बाजार जाने वाली सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या जस की तस बनी हुई है। प्रशासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद सड़क किनारे दुकानों, ठेला-खोमचा और अस्थायी स्टॉलों का कब्जा लगातार जारी है। अतिक्रमण के कारण सड़क संकरी हो गई है, जिससे यातायात प्रतिदिन बाधित होता है। लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक प्रशासन सख्त कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक अतिक्रमण हटने की संभावना कम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...