गोपालगंज, जुलाई 26 -- थावे। एक संवाददाता थावे प्रखंड के बस पड़ाव पर सुलभ शौचालय और स्नानघर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य जिला पार्षद मद से कराया जा रहा है। बस स्टैंड पर शौचालय की सुविधा नहीं थी। इससे यात्रियों, राहगीरों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती थी। यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई थी। स्थानीय व्यापारी और नागरिक लगातार जनप्रतिनिधियों से शौचालय की मांग कर रहे थे। उनकी इस मांग को गंभीरता से लिया गया। जिला पार्षद नीलम देवी ने पहल करते हुए चार सुलभ शौचालय और स्नानघर के निर्माण की स्वीकृति दी। निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी है। जिला पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश राय ने कहा कि थावे बस पड़ाव एक व्यस्त स्थान है। यहां शौचालय होना बहुत जरूरी था। जनता की मांग पर इसे जिला पार्षद मद से स्वीकृत कर निर्माण शुरू कराया गया है...