गोपालगंज, नवम्बर 27 -- थावे। एक संवाददाता थावे बाजार में गुरुवार को ओवरब्रिज के नीचे ई-रिक्शा चालकों की अव्यवस्थित पार्किंग और लापरवाही के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई। सुबह से लेकर दोपहर तक ओवरब्रिज के नीचे ई-रिक्शा की लंबी कतार लगी रही, जिससे बाजार में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक जहां-तहां वाहन खड़ा कर देते हैं, जिससे थोड़ी-सी भी भीड़ बढ़ते ही रास्ता जाम हो जाता है। इधर, थावे बस पड़ाव पर भी गुरुवार को वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह स्थिति लगभग रोज बनी रहती है। बिना किसी निश्चित स्टैंड व्यवस्था के बसें और छोटे वाहन मनमाने ढंग से सड़क किनारे रुक जाते हैं, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी होती है। जाम के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और बाजार आने वाले लोगों को लंबे सम...