गोपालगंज, नवम्बर 13 -- थावे,एक संवाददाता। थावे डायट में शुक्रवार को जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों की होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन ने थावे बस पड़ाव और बाजार की सभी दुकानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि मतगणना स्थल पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने और भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इस दौरान थावे बस स्टैंड पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी। मतगणना में शामिल होने वाले जिला प्रशासन, मतगणना कर्मी, प्रत्याशी और उनके एजेंटों के वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। गोपालगंज की ओर से आने वाले वाहनों के लिए गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 के किनारे पार्किंग स्थल बनाया गया है। वहीं मीरगंज की ओर से आने वाले प्रशासनिक अधिकारी...