गोपालगंज, जुलाई 29 -- सोमवार रात 12:30 बजे से मंगलवार सुबह 9:40 बजे तक पूरे क्षेत्र में बिजली रही गुल दर्जनभर से अधिक गांवों के उपभोक्ता पूरी रात रहे हलकान, अंधेरे में गुजारनी पड़ी रात थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड में सोमवार देर रात तेज बारिश के कारण मीरगंज पावर हाउस से संचालित थावे फीडर में तकनीकी खराबी आ गई। इससे 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन में फॉल्ट आने से सोमवार रात 12:30 बजे से मंगलवार सुबह 9:40 बजे तक पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण उपभोक्ताओं को पूरी रात अंधेरे में रहना पड़ा। सुबह तक बिजली नहीं आने से लोग काफी परेशान रहे। फॉल्ट का असर थावे फीडर से जुड़े कई गांवों जैसे- इटवा, खानपुर अजमत, चनावे, वृंदावन, शामपुर, नारायणपुर बाड़वा, थावे, सेमरा, पाखोपाली, इंद्र रवा, शुकुलवा और नरकटिया...