गोपालगंज, मई 27 -- थावे। स्थानीय प्रखंड प्रमुख का चुनाव 30 मई को होगा। करीब एक माह पूर्व वर्तमान प्रमुख रामवती देवी का निधन लंबी बीमारी के कारण हो गया था। उनके निधन के बाद से यह पद रिक्त था। प्रमुख पद के चुनाव के लिए 30 मई को दोपहर 1 बजे जिला समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र गोपालगंज में बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें निर्वाचन पदाधिकारी तथा थावे प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्यों को उपस्थित होने के लिए सूचना दे दी गई है। प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बैठक के दौरान मोबाइल फोन ले जाना वर्जित रहेगा। यह जानकारी थावे बीडीओ अजय प्रकाश राय ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...