गोपालगंज, दिसम्बर 26 -- थावे, एक संवाददाता। थावे स्वर्णकार समाज की बैठक शुक्रवार को मुखीराम हाई स्कूल में आयोजित की गई। बैठक में जिले भर के स्वर्णकार शामिल हुए। अध्यक्षता जिला स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार पप्पू ने की। बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया गया। इसमें अखिलेश सोनी को अध्यक्ष, अमित कुमार व अनिरुद्ध प्रसाद को उपाध्यक्ष, विजय सोनी को सचिव, अमित कुमार को कोषाध्यक्ष, विट्टू कुमार सोनी को मीडिया प्रभारी, ओमप्रकाश सोनी को सदस्य और मुकेश कुमार सोनी को जनसंपर्क अधिकारी चुना गया। मौके पर जिला सचिव राजेश्वर प्रसाद, राधेश्याम वर्मा, सुरेश प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद सहित अन्य स्वर्णकार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...