गोपालगंज, अगस्त 16 -- थावे। थावे प्रखंड मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद पहली बार प्रखंड प्रमुख किरण देवी की पहल पर नागरिक-सह पदाधिकारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोपालगंज एमएलसी राजीव रंजन उर्फ गप्पू सिंह, सदर विधायक कुसुम देवी और एसडीओ अनिल कुमार उपस्थित थे। प्रखंड प्रमुख किरण देवी ने मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले छोटे-छोटे बच्चों को कलम और कॉपी भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। एसडीओ अनिल कुमार ,बीडीओ अजय प्रकाश राय और सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने भी राजस्व महाअभियान की जानकारी दी। मौके पर थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा को प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बिट्टू सिंह ने सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...