गोपालगंज, अगस्त 2 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाने की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक लापता युवक को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार यूपी के महाराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत कपरौली गांव निवासी अनिल जयसवाल के पुत्र कृष्णा जायसवाल अचानक घर से लापता हो गए थे। परिजनों द्वारा थावे थाना में सूचना दिए जाने के बाद थानाध्यक्ष हरेराम कुमार के नेतृत्व में एसआई शशि सपना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को थावे बाजार से सकुशल बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद युवक को आवश्यक प्रक्रिया के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...