गोपालगंज, जुलाई 11 -- थावे। थाना क्षेत्र के मठगौतम गांव में एक फरार आरोपी के घर पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। आरोपी चंद्रशेखर सिंह नामजद अभियुक्त है। वह महीनों से फरार चल रहा था। थाने के एएसआई नीरज पांडेय ने पुलिस बल के साथ विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर से गैस सिलेंडर, चूल्हा, बर्तन, साइकिल, कुर्सी, अटैची समेत अन्य सामान को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान चौकीदार कमलेश मांझी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...