गोपालगंज, अप्रैल 29 -- थावे। एक संवाददाता अमैठी कला गांव निवासी अंकली देवी ने अपने पति से पारिवारिक विवाद को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआई शशि सपना ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया। उन्होंने दोनों की काउंसलिंग की। इसके बाद आपसी सहमति से उनके बीच सुलह हो गई। इसके बाद पत्नी अंकली देवी को उसके पति रुद्रमणि निराला के साथ उनके ससुराल उचकागांव कवही भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि छोटे पारिवारिक विवादों का समाधान आपसी बातचीत से कराना प्राथमिकता में शामिल है, ताकि परिवारों में समरसता बनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...