गोपालगंज, जून 12 -- थावे। स्थानीय पुलिस ने बुधवार की देर शाम उत्पाद न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के आधार पर छापेमारी कर दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव निवासी विनोद कुमार और चितूटोला गांव निवासी संदीप कुमार आचार्य शामिल है। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम से संबंधित मामले लंबित थे। दोनों को उनके गांव से गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...