गोपालगंज, जनवरी 19 -- थावे। एक संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-सीवान रेलखंड पर सोमवार की सुबह थावे जंक्शन से पहले देवी हॉल्ट के समीप एक युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112, जीआरपी तथा आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल की। पुलिसकर्मियों ने घायल युवक को तत्काल एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक सवारी गाड़ी संख्या 55112 थावे-सिवान पैसेंजर ट्रेन से गिरा है। हालांकि, गिरने के कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। घटनास्थल पर डायल 112 के गुड्डू कुमार और मनोज कुमार यादव, रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार, आरपीएफ के हिमांश...