गोपालगंज, सितम्बर 28 -- थावे, एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र की षष्टी तिथि को थावे दुर्गा मंदिर में मां सिंहासनी के दर्शन-पूजन को लेकर श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह में प्रधान पुजारी संजय पाण्डेय के द्वारा मां की मंगला आरती करायी गयी। इसके बाद मंदिर के बाहर महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गयी, जो दोपहर बाद तक जारी रही। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओ ने मां थावे के दरबार में शीश नवाकर पूजा-अर्चना की। वहीं, थावे दुर्गा मंदिर के गर्भ गृह में स्थित मां की प्रतिमा को बंगलुरु से आए फूलों से ,आरकेट,गुलदाती, सन फलायर,गैंलेडियस, गेंदा,गुलाब,जलबेरा,बटम बरास,कामनी पता,डोरा पता,रंजनी गांधा,कमल आदि से अशोक माली सजाया और भव्य शृंगार किया। मंदिर के प्रशासनिक पुजारी हरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि रविवार को मां दुर्गा के छठे स्वरूप कात्...