गोपालगंज, दिसम्बर 14 -- थावे। स्थानीय दुर्गा मंदिर में पूजा करने आई एक श्रद्धालु के गले से लॉकेट चोरी हो गया। घटना बीते शुक्रवार की दोपहर करीब 11 बजे की है, जब मीरगंज थाना क्षेत्र के व्यापार मंडल के पीछे उत्तर मोहल्ला की रहने वाली शकुंतला देवी मंदिर परिसर में पूजा के लिए लाइन में खड़ी थीं। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। फुटेज में दो महिलाओं को संदिग्ध गतिविधि करते हुए देखा गया। इस आधार पर पुलिस ने शनिवार को मंदिर के पीछे से दोनों महिला संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिलाओं में छपरा कचहरी निवासी पूजा देवी और रोशनी कुमारी शामिल हैं। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि गहन पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...