गोपालगंज, मई 23 -- थावे। थावे दुर्गा मंदिर में शुक्रवार को पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बिहार और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए महिला और पुरुष श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर परिसर में लंबी कतारों में खड़े नजर आए। कड़ी धूप के बावजूद श्रद्धालु अपने हाथों में नारियल, फूल-माला और प्रसाद लिए दर्शन की बारी का इंतजार करते रहे। यह भीड़ सुबह से लेकर दोपहर तक लगातार बनी रही। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 पर टोल प्लाजा से लेकर थावे बस पड़ाव तक चलंत ट्रैफिक पुलिस की गश्ती व्यवस्था सक्रिय रही। इसी तरह लछवार दुर्गा मंदिर में भी उत्तर प्रदेश और पूर्वी चंपारण से आए श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं की कतार इटवा पुल स्थ...