गोपालगंज, दिसम्बर 25 -- थावे। एक संवाददाता थावे दुर्गा मंदिर में अगले आदेश तक श्रद्धालुओं के लिए वीआईपी दर्शन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। यह निर्णय मंदिर में हाल ही में हुई आभूषण चोरी की घटना के बाद लिया गया है। प्रशासन का कहना है कि जांच प्रक्रिया पूरी होने तक यह व्यवस्था प्रभावी रहेगी। सदर एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि 17 दिसंबर की रात मां दुर्गा के आभूषणों की चोरी की घटना सामने आई थी। इसके बाद सुरक्षा और जांच को ध्यान में रखते हुए वीआईपी दर्शन को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक चोरी की घटना की पूरी जांच नहीं हो जाती और मामले का खुलासा नहीं हो जाता, तब तक वीआईपी दर्शन पर रोक जारी रहेगी। एसडीओ ने कहा कि जांच पूरी होने और स्थिति सामान्य होने के बाद ही वीआईपी दर्शन को पुनः शुरू करने पर निर्णय लिया जाएगा।...