गोपालगंज, सितम्बर 22 -- फोटो कैप्शन: थावे दुर्गा मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना करने आई महिला चोरी के बाद रोते-बिलखते हुए। थावे। शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन सोमवार को थावे दुर्गा मंदिर में एक महिला की सोने की चेन चोरी हो गई। बताया जाता है कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के बहोरवा टोला की सुशीला देवी परिवार के साथ पूजा-अर्चना करने मंदिर आई थीं। प्रसाद लेकर लाइन में खड़ी महिला जैसे ही प्रवेश द्वार पर पूजा के लिए पहुंचीं, तभी अज्ञात चोरों ने उनके गले से सोने की सिकड़ी उड़ा ली। पीड़ित महिला ने तुरंत टीओपी प्रभारी और मंदिर न्यास समिति को सूचना दी। थानाध्यक्ष वरूण कुमार झा ने बताया कि मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोरी करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...