गोपालगंज, सितम्बर 27 -- थावे। थावे के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। मंदिर के प्रधान पुजारी संजय पांडेय ने बताया कि इस बार 29 सितंबर सोमवार को सप्तमी तिथि के अवसर पर दुर्गा मां को महाभोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। महानिशा पूजा मंगलवार 30 सितंबर की देर रात को आयोजित होगी, जो अष्टमी और नवमी तिथि का संयुक्त अवसर है। इसके साथ ही एक अक्टूबर को हवन और 2 अक्टूबर को पारण की विधि संपन्न होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...