गोपालगंज, सितम्बर 8 -- थावे, एक संवाददाता। थावे दुर्गा मंदिर परिसर में हो रहे स्थल, दुकान, नाला रोड, निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य का सोमवार को डीएम पवन कुमार सिन्हा और एसपी अवधेश दीक्षित ने निरीक्षण किया। आगामी शारदीय नवरात्र को देखते हुए डीएम ने मंदिर परिसर की तैयारियों का जायजा लिया और निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार एवं अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर भी मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया और कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान डीडीसी निशांत विवेक, सदर एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अविनाश कुमार, बीडीओ अजय प्रकाश राय, सीओ कुमारी रूपम शर्मा, थानाध्यक्ष वरूण कुमार झा सहित जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...