गोपालगंज, दिसम्बर 19 -- थावे। थावे दुर्गा मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर शुक्रवार को राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह मंदिर पहुंचे और प्रधान पुजारी से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में टीओपी थाना तथा महज दो सौ गज की दूरी पर थाना होने के बावजूद चोरी की घटना पुलिस और प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि थावे दुर्गा मंदिर जिला का प्रमुख पर्यटक स्थल है, जहां दूर-दराज से श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में मंदिर की सुरक्षा में चूक चिंताजनक है। उन्होंने चोरी में शामिल आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, आभूषणों की बरामदगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...