गोपालगंज, जुलाई 7 -- थावे, एक संवाददाता।बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने सोमवार को थावे दुर्गा मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजन कार्यक्रम मंदिर के प्रधान पुजारी संजय पांडेय और मुकेश पांडेय के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान पुजारी दल की पांच सदस्यीय टीम ने मंत्रोच्चार कर पूजा कराई। उनके साथ राज्य नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मंजीत सिंह भी थे। इस अवसर पर जदयू सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन, विधान पार्षद राजीव कुमार उर्फ गप्पू सिंह, सदर एसडीओ अनिल कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...