गोपालगंज, जुलाई 13 -- थावे। एक संवाददाता थावे दुर्गा मंदिर में पूजा करने आए एक श्रद्धालु की बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। यह घटना बीते शुक्रवार की बताई जा रही है। इस संबंध में उचकागांव थाना क्षेत्र के साखे खास गांव निवासी जितेंद्र कुमार ने थावे थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जितेंद्र कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि वे शुक्रवार को थावे दुर्गा मंदिर में पूजा करने आए थे। मंदिर के पोखर के पास स्थित शौचालय के नजदीक उन्होंने अपनी बाइक लॉक कर खड़ी कर दी और पूजा के लिए मंदिर चले गए। जब पूजा कर लौटे, तो देखा कि बाइक वहां से गायब थी। बाइक चोरी की जानकारी मिलते ही उन्होंने थावे थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मंदिर परिसर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सत...