गोपालगंज, अगस्त 8 -- वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना के बाद डीएम व एसपी ने टीओपी का किया उद्घाटन एसपी ने कहा दूर-दराज से आने वाले भक्तों की सुविधा व सुरक्षा के लिए खोला गया है टीओपी थावे। एक संवाददाता सूबे के पर्यटनस्थल शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर परिसर में मंदिर की सुरक्षा और विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नवनिर्मित अस्थायी पुलिस चौकी (टीओपी) का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के प्रधान पुजारी संजय पांडेय, मुकेश पांडेय सहित अन्य पुजारियों ने पूजा-अर्चना कर उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद डीएम पवन कुमार सिन्हा और एसपी अवधेश दीक्षित ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टीओपी का शुभारंभ किया। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि यह टीओपी दूर-दराज से आने वाले भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए खोला गया ह...