गोपालगंज, जून 10 -- तमाम प्रशासनिक दावों के बाद भी जाम की समस्या का नहीं हो 4 घंटे तक बस पड़ाव से टोल प्लाजा और बेदुटोला तक वाहनों की लगी रहीं लंबी कतारें थावे। एक संवाददाता गोपालगंज- मीरगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 531 पर सोमवार को थावे बस पड़ाव के पास भीषण जाम की समस्या के कारण राहगीरों में अफरा-तफरी मची रही। सप्ताह के हर सोमवार और शुक्रवार को लगने वाले इस जाम से तमाम प्रशासनिक दावों के बाद भी लोगों को मुक्ति नहीं मिल सकी है। जाम के कारण एम्बुलेंस, प्रशासनिक वाहन और जेल कैदी वाहन घंटों फंसे रहते हैं। एक बार फिर यातायात पुलिस और स्थानीय थाने की पुलिस को जाम हटाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। एसपी अवधेश दीक्षित सोमवार को थावे दुर्गा मंदिर गोलंबर चौक पर पहुंचकर जाम की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सोमवार और शुक्रवार को दुर्गा माता की पूजा ...