गोपालगंज, जून 15 -- थावे। सड़क सुरक्षा को लेकर स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम गोपालगंज-मीरगंज एनएच 531 पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस ने हेलमेट, सीट बेल्ट, प्रदूषण प्रमाणपत्र और वाहन बीमा जैसे नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि कुल 11 वाहन चालकों से 11 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। ------- 264 बोतल देसी शराब के साथ महिला गिरफ्तार थावे। स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार देर शाम बगहा सैदा डेरा इलाके में छापेमारी कर एक महिला को छह कार्टन देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित राजू मांझी की पत्नी सुनैना देवी है। पूछताछ में उसने बताया कि उसका पति भी शराब तस्करी में शामिल है। मामले में पुलिस ने सुनैना देवी और उसके पति राजू मांझी के विरुद्ध उत्पाद अ...