गोपालगंज, अक्टूबर 10 -- थावे। विधानसभा चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से थावे थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ जवान लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा के साथ शुक्रवार को सीआरपीएफ जवानों ने थावे बाजार, पैठान पट्टी और रामचंद्रपुर सहित अन्य गांवों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की गई। थानाध्यक्ष ने लोगों से कहा कि वे निर्भिक होकर मतदान करें। अगर किसी के द्वारा धमकाया या दबाव डाला जाता है तो इसकी जानकारी तुरंत थाने में दें। प्रशासन ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...