गोपालगंज, नवम्बर 5 -- थावे। एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर थावे प्रखंड के डायट परिसर में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से बुधवार को मतदान कर्मी ईवीएम लेकर अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हुए। पूरे दिन परिसर में कर्मियों की चहल-पहल रही। सुबह 8 बजे से ही मतदान कर्मियों की भीड़ डिस्पैच सेंटर पर उमड़ने लगी थी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टी को ईवीएम और आवश्यक सामग्री दी गई। इसके बाद मतदानकर्मी सीआरपीएफ जवानों के साथ वाहनों से संबंधित बूथों के लिए रवाना हुए। बीडीओ अजय प्रकाश राय ने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र के थावे प्रखंड के 103 बूथों पर मतदान के लिए कुल 1,588 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है। इनके साथ पांच सेक्शन सीआरपीएफ जवानों, अतिरिक्त महिला पुलिसकर्मियों और स्थानीय पुलिस बल को भी लगाया गया है, ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्...