जमशेदपुर, नवम्बर 5 -- थावे-टाटानगर एक्सप्रेस से फिर लाखों रुपये के जेवरात चोरी हो गए। मंगलवार को सिदगोड़ा निवासी दीपक कुमार शर्मा ने टाटानगर रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई। बताया गया कि चोरी गए 13 तरह के गहनों में सोने के आठ और चांदी के पांच जेवर शामिल थे। जीआरपी के अनुसार, यह वारदात जसीडीह स्टेशन के पास हुई। यात्री का बयान जीरो कांड में दर्ज कर लिया गया है और एफआईआर को आगे की कार्रवाई के लिए जसीडीह भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...