गोपालगंज, जून 21 -- थावे,एक संवाददाता। थावे जंक्शन से गुजरात के साबरमती के लिए सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत शुक्रवार से हो गई। इस अवसर पर गोपालगंज सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने साबरमती एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने ट्रेन चालक को पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस नई रेल सेवा से गुजरात जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। ट्रेन संख्या 19409/19410 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस अब सप्ताह में दो दिन कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड होते हुए थावे तक चलेगी। यह गाड़ी 19 जून 2025 से 6 दिसंबर 2025 तक हर गुरुवार और शनिवार को सुबह 10:35 बजे साबरमती से रवाना होगी और अगले दिन शाम 4:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से 5:00 बजे प्रस्थान कर कप्तानगंज 6:07 बजे,पडरौना 6:44 बजे तमकुही रोड 7:22 बजे 8:30 बजे रात में थावे पहुंचेगी। जबकि गाड़ी...