गोपालगंज, सितम्बर 30 -- सांसद व एमएलसी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर थावे जंक्शन से ट्रेन को रवाना किया कार्यक्रम में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद, पहले दिन पचास से अधिक यात्रियों ने की यात्रा फोटो कैप्शन: छपरा-41- थावे रेलखंड के थावे जंक्शन से मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करते सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन, एमएलसी राजीव सिंह और अन्य। गोपालगंज, हमारे संवाददाता। छपरा-थावे रेलखंड के थावे जंक्शन से ट्रेन संख्या 19045-46 थावे-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का परिचालन मंगलवार की अहले सुबह से शुरू हो गया। सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन और एमएलसी राजीव सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को थावे जंक्शन से रवाना किया। ट्रेन परिचालन शुरू होने से थावे और गोपालगंज रूट से सूरत तक की यात्रा करने की सुविधा मिल गई ...