गोपालगंज, अगस्त 1 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि छपरा जंक्शन से सूरत तक जाने वाली ट्रेन संख्या 19045, 46 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का परिचालन अब थावे जंक्शन तक होगा। इसकी तैयारी अब शुरू कर दी गई है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उक्त ट्रेन का थावे जंक्शन तक परिचालन विस्तार को मंजूरी दे दी है। हालांकि थावे जंक्शन से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन कब से शुरू होगा इसकी जल्द ही घोषणा करने की बात रेलवे के अधिकारियों बता रहे है। मिली जानकारी के अनुसार छपरा जंक्शन से थावे के बीच ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का दो स्टेशनों गोपालगंज व मसरख में ठहराव होगा। जिसकी समय सारणी भी निर्धारित कर दिया गया है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन संख्या 19045 सूरत जंक्शन से सप्ताह के पांच दिन सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार व रविवार को सुबह 10:00 ब...